Attack movie Review in hindi? | How to watch Attack Movie Online
Introduction
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हूँ आप सब बड़िया होंगे. दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की John Abraham की नहीं bollywood फिल्म Attack जोकी 1 अप्रैल 2022 को रिलीज हो गई है. यह फिल्म hollywood फिल्मों को भी बड़ी टक्कर देती है. क्यूंकी इस फिल्म मे आपको दमदार एक्शन और कमाल के धमाकेदार सीन के साथ देखने को मिलती है, यदि आप भी Attack Movie को देखना चाहते है तो हम आपको बताने वाले है Attack movie Review in hindi? या How to watch Attack Movie Online, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Attack movie Review in hindi?
डायरेक्टर लक्ष्यराज सिंह के द्वारा बनाई गई Attack फिल्म जोकी 1 अप्रैल 2022 को रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म मे आपको जॉन अब्राहम, रकुलप्रीत सिंह, jacqueline Fernandez अहम रोल प्ले किया है. अगर आप जॉन अब्राहम की इस फिल्म को देखने का मन बना रहे है तो उससे पहले आपको इस फिल्म के बारे मे यह कुछ बातों को जान लेना बहुत जरूरी है जिसके बाद फिर आप अपना मन इस मूवी को देखने के लिए बना सकते है.
फिल्म attack की कहानी भारतीय सेना के एक जवान पर आधारित है. जिसका रोल जॉन अब्राहम ने प्ले किया है. फिल्म की शुरुआत एक सैन्य opration से शुरू होती है जिसमे जॉन अब्राहम की मदद से भारतीय सेना मोस्ट वांटेड आतंकी गुल को अपने कब्जे मे ले लेती है. इसके बाद जॉन अब्राहम की मुलाकात jacqueline fernandez से होती है. जहाँ पर आपको यहाँ एक लव स्टोरी देखने को मिल जाती है। यह दोनों आपस मे शादी करना चाहते है की jacqueline fernandez की मौत हो जाती है वो भी एक आतंकी हमले मे, इसी हमले मे जॉन अब्राहम को भी गोली लग जाती है जिसके कारण उसे लकवा मार जाता है. फिल्म का यह सीन बहुत ही दुखभरा है.
अब आता है फिल्म मे ट्विस्ट?
अपनी लाचारी पर जॉन अब्राहम को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. लेकिन उसके पास कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं होता है. यह सब होने के बाद फिल्म का असली ट्विस्ट अब शुरू होता है जब सरकार के बड़े स्तर पर बेठे सुब्रमणयम( प्रकाश राज) ओर वैज्ञानिक सबा (रकुलप्रीत सिंह) की एंट्री होती है. सबा एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करती है जहाँ पर किसी बीमार सोल्जर को सुपर सोल्जर बनाया जा सके. यह दोनों मिलकर अपना ट्रायल अर्जुन( जॉन अब्राहम) पर करते है. और यह ट्रायल सफल भी हो जाता है।
लेकिन इसी बीच आतंकी गुल का बेटा हामिद गुल संसद पर हमला कर देता है. ओर देश के प्रधानमंत्री को अपने कब्जे मे ले लेता है. फिर यह काम सुपर सोल्जर जॉन अब्राहम को दिया जाता है जोकी प्रधानमंत्री समेत 300 होस्टेज को बाहर निकलता है. यहाँ पर आपको बहुत ही तगड़ा एक्शन सीन देखने को मिलता है जिसे देखकर आप सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसके लिए तो आपको इस फिल्म को देखने के लिए तो आपको जरूर सिनेमा घरों मे जाना होगा।
How to watch Attack Movie Online?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है How to watch Attack Movie Online? तो ऐसा करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्युकी यह मूवी अभी तक किसी भी OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है. हवालों से पता चला है की इस मूवी को जल्द से जल्द ott पर रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन जिस तरह से इस फिल्म मे दमदार एक्शन और एक सुपर सोल्जर का जलवा दिखाया गया वह वाकई कमाल का है. यदि बात करे इस फिल्म की ott date की तो यह फिल्म अप्रैल के आखिर मे आपको देखने को मिल सकती है।
यह भी पढे—
फिल्म Shudra The Rising मे दिखाया गया कड़वा सच जिसे देखकर रो पड़ोगे?
हिट फिल्म RRR, Ramcharan ओर NTR को हिन्दी मे किसने दी आवाज, जानिए?
Conclusion
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से यह फिल्म दिखाई गई है यह फिल्म हर किसी फिल्म देखने वालों को निराश नहीं कारेगे क्यूंकी इस फिल्म मे आपको लगभग सभी कुछ देखने को मिल जाता है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और पसंद आया होगा Attack movie review in hindi तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही movie review hindi मे देखने के लिए आते रहिएगा.