BollywoodMovies Review

फिल्म Shudra The Rising मे दिखाया गया कड़वा सच जिसे देखकर रो पड़ोगे?

Introduction 

दोस्तों हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म Shudra The Rising यदि आपने अभी तक नहीं देखि तो एक बार जरूर देखे. यदि आपने the kashmir files फिल्म को देखा है तो हम आपको बता दे की the kashmir files मूवी मे कश्मीरी पंडितों पर हुए हतियाचार के बारे मे दिखाया गया है जिसकी सराहना खुद सरकार ने भी की और टेक्स भी फ्री किया है वही इस फिल्म Shudra The Rising मे दलितों के ऊपर हुए हतियाचार के बारे मे दिखाया गया है. जिसने भी यह मूवी देखि है उसकी आँख नम हुए बिना नहीं रही. तो आईए जानते है इस मूवी के बारे मे और जानेंगे की इस फिल्म मे किसी भी नामी कलाकार को क्यूँ नहीं लिया गया और जब यह सवाल इस फिल्म के director जायसवाल ने इस बारे मे क्या कहा, चलिए शुरू करते है।

फिल्म Shudra The Rising

Shudra The Rising Review in hindi?

सिनेमा के माध्यम से खामोश क्रांति लाने का सपना देखने वाले फिल्म के director जायसवाल की आने वाली फिल्म Shudra The Rising को लेकर काफी लोग उत्साहित है. यह कहानी देश के उन पच्चीस करोड़ लोगो पर हुए लगातार हतियाचार और भेद बाव को द्रशाती है जो मनुसमूर्ति से लेकर आज तक आती है. यदि बात करे इस फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म मे एक छोटा सा गाँव दिखाया गया है जिसमे कुछ Shudra जाती के लोग निवास करते है. इन सभी को बड़े लोगो के काम और सेवा करने के लिए ही रखा जाता था.

फिल्म मे एक सीन दिखाया गया है जिसमे खुस Shudra जाती के लोग एक मंदिर के सामने पूजा करते है क्यूंकी Shudra जाती के लोगो का मंदिर के अंदर प्रवेश करना पूर्ण रूप से वर्जित था. वही एक बार उस मंदिर के अंदर एक आम टूट कर गिर जाता है जिसे Shudra जाती की एक लड़की देख लेती है वह उस फल को उठाने मंदिर की सीमा मे जा पहुँचती है. उस मंदिर का प्रदान परोहित उस लड़की को देख लेता है और उसे बहुत ज्यादा जलील करता है और सभी Shudra जाती को श्राप देता है. ऐसा करने के बाद वह अपने लोगो से कहता है की गंगाजल से इस मंदिर को स्वछ किया जाए नहीं तो भगवान हमसे नाराज हो जाएंगे।

Shudra जाती के साथ किया जाता था बहुत हतियाचार?

यह सब हो ही रहा था की जभी नगर के महाराज नगर की परिक्रमा करने के लिए निकलते है जभी वहाँ सभी Shudra जाती के लोगो को देखर वह रुख जाते है और उनकी नजर एक Shudra जाती की सुंदर कन्या पर पड़ती है. इस कन्या को महल मे लाने का आदेश दिया जाता है. Shudra जाती के लोग मना भी नहीं कर सकते थे इसी का फायदा उठाकर महाराज उन्हे ऐसा करने के लिए बोलते है उस लड़की की शादी नई-नई ही होती है।

जब शाम के समय उस लड़की को लेने के लिए महाराज के आदमी आते है तो उसका पति उसे जाने नहीं देता जिसके कारण उसे बहुत ज्यादा पीटा जाता है और लड़की को जबरदस्ती महल मे पहुंचाया जाता है. महल मे जाने के बाद लड़की को नहलाया जाता है और फिर महाराज के पास भेजा जाता है जहाँ पर महाराज उसके सात अपनी मन मर्जी करता है.

जैसे ही वह लड़की शुबह को घर पहुचती है तो वह अपनी पति को अधमरा देखती है. देखने के बाद वह फिर से महल मे महाराज से मदद लेने आती है लेकिन वहाँ उसकी कोई मदद नहीं की जाती, फिर वह एक ऋषि के पास जाती है जिसको उस लड़की की हालत पर तरस आ जाता है और वह उसे कुछ दवाई दे देता है. जब वह दवाई लेकर अपने पति के पास पहुचती है तो जब तक बहुत देर हो जाती है और उसका पति मर जाता है।

यह फिल्म देखनी चाहिए भारत के हर एक इंसान को?

इस फिल्म की कहानी यही खत्म नहीं होती है इस फिल्म के दिल दहलाने वाला सीन तो अभी आगे है. उसके पति की मृत्यु हो जाने के बाद जब कुछ बड़ी जाती के लोग शिक्षा ले रहे होते है तो Shudra जाती का एक बच्चा चुपके से कर रहे वह बच्चे शिव के जाप को सुन लेता है और गुनगुनाने लगता है. वह जाप करता करता चलता जाता है की वही मंदिर के प्रदान परोहित को वह सुनाई पड़ता है जभी वहाँ एक पंचायत के ऐलान किया जाता है और प्रधान परोहित कहता है की इस Shudra जाती के बच्चे की इतनी हिमत की यह शिव का नाम ले रहा है तभी वह कहता है की यदि इस पाप के कारण शिव रुष्ट हो गए तो यह नगर शापित हो सकता है. ऐसा सुनकर सभी गाँव वाले डर जाते है.

पंचायत के आने के बाद प्रधान परोहित खुद ही फैसला लेने वाला होता है और वह कहता है की इस बच्चे की जीवा काट दी जाए जिसके पश्चयात यह पाप कोई भी न कर सके. ऐसे कहते ही उस बच्चे की जीभ को काट दिया जाता है जिसके कारण उस बच्चे के मौत हो जाती है. यह होने के बाद Shudra जाती के कुछ लोग महाराज के आदमियों को मरने की एक योजना बनाते है. जब वह इस काम को अंजाम देते है तो महाराज का लड़का भी उसमे मारा जाता है जिसके बाद महाराज अपने बेटे की लाश पर जाता है तो वहाँ वह उसके पास मे पड़ा हुआ एक घुंगरू देखता है जोकी Shudra जाती के लोग पहनते थे.

आखिरी सीन को देखकर रो पड़ेंगे आप सब?

महराज जब उस घुँघरू को देखता है तो जभी समझ जाता है की यह काम Shudra जाती के लोगो का है और वह सभी Shudra जाती के लोगो को मरने का आदेश दे देता है. जब रात को सभी Shudra जाती के लोग सो रहे होते है तो उनके घरों मे महाराज के कहने पर आग लगा दे जाती है जिसके बाद वहाँ पर सभी Shudra जाती के लोगो की मौत हो जाता है. यह बहुत ही दुखभरा सीन है, इसी दुखबरे सीन के साथ इस फिल्म के एंड हो जाता है।

फिल्म Shudra The Rising मे क्यूँ नहीं लिया गया कोई भी नामी कलाकार?

फिल्म के डायरेक्टर से जब पूछा गया की इस मूवी मे आपने कोई भी नामी कलाकार क्यूँ नहीं लिया तो उन्होंने कहाँ यह मैंने इसलिए किया क्युकी यदि मे इस फिल्म मे किसी नामी कलाकार के ले लेता तो यह फिल्म उसके बोज तले दब जाती और यह फिल्म Shudra जाती के लोगो के साथ इंसाफ न होता इसलिए इस फिल्म मे हमने सभी टीवी शो के कलाकारों को जगह दी है.

यह भी पढे—-

हिट फिल्म RRR, Ramcharan ओर NTR को हिन्दी मे किसने दी आवाज, जानिए?

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Shudra The Rising फिल्म को इक्स्प्लैन किया है जोकी यदि आपने नहीं देखी तो एक बार जरूर से देखे, हम तो कहंगे की भारत के हर एक इंसान को यह फिल्म अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए. आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और ऐसी ही फिल्मों के रिव्यू जानने के लिए आते रहिएगा और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button