BollywoodMovies Review

Kon Pravin Tambe? फिल्म रिव्यू ~सपनों का पीछा करने की खुराक देगी यह फिल्म?

Introduction 

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हूँ आप सब ठीक ही होंगे. दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से एक और धमाकेदार फिल्म Kon Pravin Tambe? के फिल्म रिव्यू मे, दोस्तों जब राहुल द्रविड से बहुत सारे खिलाड़ियों की कहानी के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने pravin tambe की कहानी बताने मे इन्टरेस्ट दिखाया. क्यूंकी यह फिल्म आपके सपनों का पीछा करने की खुराक देती है. तो यदि आप भी उत्सुक है फिल्म Kon Pravin Tambe? के रिव्यू को हिन्दी मे पढ़ने के लिए तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Kon Pravin Tambe? फिल्म रिव्यू?

दोस्तों यदि बात करे Kon Pravin Tambe? फिल्म रिव्यू की, तो यह फिल्म अध्यात्म की दुनिया की एक मशहूर बात से परिचित कराती है और वह है यदि कोई आदमी किसी लक्ष्य की और पक्का इरादा कर लेता है तो उसे पूरा करके ही दम लेता है. यह बात आपको फिल्म Kon Pravin Tambe? मे खूब सही तरीके से देखने को मिलेगी. यह फिल्म आपको बताती है की आप चाहे किसी भी परिस्थिति मे हो लेकिन यदि आपका इरादा पक्का तो आप उसे हासिल करके ही दम लेते है.

यदि इस बात का उधारण आपको देखना है तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. प्रवीण तांबे अपनी 40 साल की उम्र मे IPL खेलते है जिसमे वह हेटरिक लगाते है। जहाँ 40 की उम्र मे आकर क्रिकेटर सन्यास लेने की सोचते है वहाँ प्रवीण तांबे की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होती है. अब आप प्रवीण तांबे के आत्मविश्वश और महेनत का अंदाजा लागा सकते है. इस फिल्म मे श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका को निभाया है और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जयप्रसाद देसाई ने, फिल्म की कहानी क्या है आईए जानते है.

Kon Pravin Tambe?

Kon Pravin Tambe? फिल्म की कहानी? 

यदि दोस्तों बात करे इस फिल्म की कहानी की तो हम आपको बता दे की यदि आप जादू पर विश्वश रखते है तो Kon Pravin Tambe? फिल्म जादुई ही है. असल ज़िंदगी मे जब हम किसी बातों को गिरह बंदकर हम बेठ जाते है प्रवीण तांबे ने उस गिरह को खोला ही नहीं भलकी उसे पूरा भी करके दिखाया है. प्रवीण तांबे 40 की उम्र मे इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। यह कहानी छा जाने, चमकने, संघर्ष और आत्मविश्वास की कहानी है.

यह एक जिद्दी दिल की कहानी है, जो सभी रुकावटों को पार करती है। आम तोर पर परदे पर इस तरह की कहानिया या तो जीत से शुरू होकर शुरुआत तक जाती है या फिर इसके उलट, लेकिन इस फिल्म की कहानी कोई सुपर मैन आदमी से नहीं भलकी एक मिस्ट्री मैन से शुरू होती है. फिल्म का प्लॉट 1980-1990 के दशक मे प्रवीण तांबे के इर्द-गिर्द घूमती है. यह कहानी तब तक चलती है जब तक वह 2014 मे हैट्रिक लागते है.

फिल्म Kon Pravin Tambe? को कैसे देखे?

फिल्म बहुत ही जबरदस्त मोड के साथ खत्म होती है. यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों मे देख सकते है और यदि आप इस फिल्म को अनलाइन देखना चाहते है तो यह फिल्म सभी ott pletform पर रिलीज कर दी गई है आप इस फिल्म को किसी भी ott प्लेटफ़ॉर्म पर देख सकते है. देख सकते नहीं अभी देख लीजिए सच इस फिल्म को देखने के बाद आपके सपनों मे एक उत्साह की खुराक देगी तो आप जरूर से इस फिल्म को देखे.

यह भी पढे—

फिल्म Shudra The Rising मे दिखाया गया कड़वा सच जिसे देखकर रो पड़ोगे?

हिट फिल्म RRR, Ramcharan ओर NTR को हिन्दी मे किसने दी आवाज, जानिए?

Conclusion 

तो दोस्तों जैसा की आपने देखा की यह फिल्म आपके अंदर के जोश भरने वाली फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और Kon Pravin Tambe? फिल्म आपको कैसी लेगी आप देखेंगे या नहीं हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही फिल्म रिव्यू हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा,

धन्यवाद:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button