फिल्म रिव्यू Heropanti 2 | Tiger Shroff | Nawazuddin Siddiqui
Introduction
सो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक फिर से एक ओर फिल्म रिव्यू मे, दोस्तों टाइगर श्रॉफ की हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म Heropanti 2 जिसके बार मे आज हम आपको इस लेख मे बताएंगे. यदि आप इस फिल्म को सिनेमा हॉल मे देखने का मन बना रहे है तो थोड़ा समय इस लेख को भी जरूर दे जिसके बाद आप फिर अपना मन इस फिल्म को देखने का बना सकते है. तो चलिए जानते है क्या है इस फिल्म की स्टोरी क्या कुछ इस फिल्म मे देखने को मिलेगा, जानेंगे सभी कुछ चलिए शुरू करते है.
फिल्म Heropanti 2 story
Tiger shroff की heropanti 2 सिनेमा घरों मे रिलीज हो चुकी है. टाइगर ने 2014 मे Heropanti नाम की फिल्म से अपनी bollywood छाप छोड़ी थी. Heropanti फिल्म की स्टोरी जोकी एक साउथ फिल्म पर based थी जिसमे के टाइगर श्रॉफ ने चार चाँद लगा दिए थे. अब यदि बात करे इस फिल्म की तो नाम दोनों के सैम ही है लेकिन जो इनकी कहानी है वह दोनों की अलग है ऐसा नही है की heropanti का यह पार्ट 2 है हीरोपंती 2 की स्टोरी हीरोपंती से बिल्कुल परे है. Heropanti 2 एक बबलू नाम के उस शख्स की है जो एक सीक्रिट एजेंट है. जिसने अपने past मे बहुत सारे कांड किये हुए है. लेकिन अब वो अपना नाम बदलकर अपनी माँ के साथ Englend मे रहता है अब जिन लोगो के साथ उसने पंगा लिया था वह सभी बबलू का मारना चाहते है.
फिल्म को इंटरनेशनल location पर सूट किया गया है इसलिए सारे विललन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से है कोई china से है कोई russia से है कोई africa से है तो कोई egypt से है. अब दूसरे तरफ ले लेला जोकी एक गेन्सटर है और जादू का शोक रखता है और उसकी बहन इनाया बबलू की girlfriend है. लेला बबलू की hacking क्षमता से बहुत ज्यादा इम्प्रेस होकर उसके साथ इंडिया के सबसे बड़े बैंक को लूटने का प्लान बनाता है. क्या वह लोग ऐसा कर पाते है अगर नही तो बबलू लेला को कैसे रोकता है जो लोग बबलू को मारना चाहते थे उनका क्या होता है ये कुछ ऐसे सवाल है जिनके जवाब जानकर भी आपके मन मे कुछ खास बदलाव नही आएगा.
Heropanti 2 फिल्म रिव्यू
Heropanti 2 एक ऐसी फिल्म है जो Tiger shroff के Action टेलेंट को लेकर तैयार की गई है मगर उस Action को फिट करने के लिए किसी कहानी मे फिट करना पड़ेगा. इसी आइडिया के साथ Sajid Nadiadwala, Ahemad khan ओर रजत अरोड़ा ने एक कहानी लिखी, इसी कहानी का एक सीन हम आपको बताते है.
बबलू के कुले पर एक गोली लगी है जान पर खतरे को देखते हुए वह किसी अस्पताल मे नही जा सकता इसीलिए वह जानवरों के डॉक्टर के पास जाता है. Tiger का जानवरों के अस्पताल मे जाना कुछ अलग बात नही है लेकिन वहाँ जो होता है वह कुछ अलग ही है. एक नर्स उसे गधों को लगाए जाने वाले इन्जेक्शन देती है जिसके बाद बबलू बेहोश हो जाता है. वो जागता है और पास मे एक जोमबी पार्टी मे चला जाता है जहाँ वो A. R. Rheman के बनाए हुए गाने पर नाचता है. इस सिचूऐशन पर A. R. Rheman के लिए आपका दिल बहुत पसिचता है हर चार सीन के बाद एक सॉन्ग है जो आप चाहकर भी याद नही कर सकते. या यू कहे की आप याद रखना नही चाहते.
Heropanti 2 डायलॉग
जहाँ तक डायलॉग की बात है तो यह फिल्म बात करने के नए तरीके आपको बताती है. बबलू की माँ जब Englend से India के लिए वापिस आती है तो बबलू को MCBC बोलकर जाती है इसका मतलब क्या हो सकता है यह बताने के जरूरत नही है लेकिन हम फिर भी चलो आपको बता ही देते है. MCBC का फुल फॉर्म होता है में चली बाय क्यूटी. Tiger फेन्स की एक ओर खुशखबरी की बात यह है की आपको इस फिल्म मे भी टाइगर श्रॉफ के मू से निकले ” छोटी बच्ची हो क्या” और ” सबको आती नही मेरी जाती नही” जैसे डायलॉग सुनने को मिलते है. मगर उसकी वैल्यू इतनी ज्यादा नही बची है की आप उसे इन्जॉय करे. ये फिल्म हर बीते पल और सीक्वन्स के साथ किरीज कंटेन्ट के साथ तपतिल होती है.
आप बस यह देखते रहते है की मामला और कितना खराब हो सकता है हैराने की बात यह है की आप जितना सोचते है मामला उससे कई ज्यादा खराब होता जाता है. फिल्म मे आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है टाइगर के तगड़े एक्शन के साथ इन्जॉय कीजिए इस फिल्म का।
यह भी पढे—
फिल्म Shudra The Rising मे दिखाया गया कड़वा सच जिसे देखकर रो पड़ोगे?
हिट फिल्म RRR, Ramcharan ओर NTR को हिन्दी मे किसने दी आवाज, जानिए?
Heropanti 2 कैसे देखे?
अब यदि दोस्तों बात करे इस फिल्म heropanti 2 को देखने की तो आप इसे अपने नजदीकी किसी भी सिनेमा हॉल मे देख सकते है. यदि आप चाहते है इस फिल्म को अपने फोन पर देखना तो ऐसा करने के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा क्यूँकी अभी इस फिल्म को किसी भी OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज नही किया गया है. जैसे ही इसकी कोई जानकारी हमे प्राप्त होती है तो हम आपको जरूर से update करेंगे. तो यही था इस पोस्ट मे , आशा करते है आपको हमारा यह फिल्म रिव्यू पसंद आया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसी जानकारी हासिल करने और फिल्म रिव्यू हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा,