Uncategorized

spam call ओर sms को कैसे करे block जानिए

अगर आप spam call ओर sms से हो गए परेसान, ओर करना चाहते है ब्लॉक तो कैसे करे आइये जानते है इसके बारे मे

आप अपने फोन पर आने वाली फालतू कॉल से होगये हो परेसान तो हम आप को बताएँगे कैसे करे इन्हे ब्लॉक

आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से स्पैम कॉल को कर सकते है ब्लॉक |
अगर आप भी अपने फोन पर आने वाली फालतू कॉल से परेसान है तो हमारी यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी जिनकी मदद से आप आने वाली स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते है | आइये इन आसान से तरीको के बारे मे विस्तार से जानते है | आपको कोई जल्दबाज़ी नही करनी है आप इसे आराम से पढे , सुरू से आखरी तक आराम से पढे | ओर विस्तार से समझे जिससे यह आपको आसानी से समहज मे आ जाए |

स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के बारे मे हम आपको दो तरीके बताएँगे

आप यह तो जानते होंगे की जियो, एयरटेल, वोडाफोन ओर आइडिया के किसी भी नंबर पर आने वाली स्पैम कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है पर आप यह नही जानते है की इन्हे ब्लॉक कैसे करते है | तो चलिये जानते है
जैसा की मेने आपको बताया था की स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के दो तरीके है, जिसमे से पहला तरीका SMS ओर दूसरा तरीका CALLING का है | अगर आप अपने फोन पर आने वाली फालतू कॉल से परेयान हे तो सबसे पहले आप मेसेजिंग ऐप मे जाए ओर जाने के बाद यहाँ START 0 टाइप करेके 1909 पर सैंड कर दे ओर जैसे ही आप सैंड करेंगे तो कुछ समय बाद आपके नंबर पर स्पैम कॉल बंद हो जाएगी |

अब दूसरे तरीके पर आजाइए दूसरे तरीके की बात करे तो आप एक कॉल करके भी अपने फोन पर आने वाली स्पैम कॉल को को ब्लॉक कर सकते है | उसके लिए आपको स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए अपने फोन से 1909 पर कॉल करे ओर कॉल करने के बाद आपके फोन पर मिलने वाले निर्देशो का पालन करे ओर डू नोट डिस्टरब यानि की (डीएनडी) सेवा को एक्टिव करे | जैसे ही आप इसे एक्टिव करेंगे आप के फोन पर आने वाले स्पैम कॉल ब्लॉक हो जाएंगे | ओर कभी भी आपके पास स्पैम कॉल नही आएगी | तो आपको इन तरीको को यूज करके देखना चाहिए | इसमे से जो भी तरीका आप को अच्छा लगे उसे ट्राए केरके जरूर देखना |

अगर आपको कोई ओर कॉल को भी ब्लॉक करना है तो जानिए कैसे करे

वैसे तो बहोत से लोग जानते हे की कॉल को ब्लॉक कैसे करते है पर इसके बारे मे हम आपको थोड़ी सी एडवाइस दे सकते है | कुछ अनये ब्लॉक की ज्यादा जानकारी के लिए |
कोई भी कॉल को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन के PHONE  APP को ओपन कर ले | इसके बाद RECENT CALLS ऑप्शन पर जाए | कॉल लिस्ट मे उस नंबर को चुने जिसे आप स्पैम मार्क करना चाहते है | इसके बाद block / report spam विकल्प पर क्लिक करे | ओर इसके बाद आपका स्पैम नंबर ब्लॉक हो जाएगा ओर भविष्ये मे आप को उस नंबर से कभी कॉल नही आएगी |

आप यह नहीं जानते की टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यूजर्स की स्पैम कॉल की परेशानी को ध्यान मे रखते हुए विज्ञापन एजेंसियो ओर टेलिकॉम एजेंसियो पर यूजर्स की मर्जी के बिना विज्ञापन मेसेज देने के लिए Do Not Disturb (DND) सर्विस सुरू की थी | इसलिए आप इन कॉल को ब्लॉक कर सकते है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button