अपने मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज़ कैसे बढ़ाए
आइये जानते है की मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाए, इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताएँगे
आज हम आपको बताएँगे अपने मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज़ कैसे बढ़ाए
मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने के बारे मे हम आप को कुछ तरीके बताएँगे | तो बिना इस आर्टिकल को पढे आप सिधा नीचे नही जाएंगे आप को ये आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ्न होगा | फोन मे एक स्पीकर होने की वजह से मोबाइल की आवाज़ ज्यादा नही आती है ओर कुछ समय बाद आवाज़ ओर भी कम हो जाती है |
तो चलीये हम आपको बताते है की कैसे कुछ आसान तरीके इस्तमाल करके आप अपने मोबाइल स्पीकर की आवाज बढ़ा सकते है ओर एक अच्छा साउंड एक्सपीरियंस ले सकते है | तो इसके लिए आप को यह आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ्न होगा जिससे कि आप को समझ मे आ जाए |तो चलिये जानते है |
मोबाइल की आवाज़ कम क्यो हो जाती है उसके बारे मे हम आपको कुछ बाते बताएँगे
मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज़ कम होने के तो कई कारण है लेकिन कुछ मुखये कारण वे है जिनसे मोबाई फोन की आवाज जल्द ही कम हो जाती है | वह कारण हमने आपको नीचे दिये है |
1. कभी-कभी आप गलती से अपने फोन की आवाज़ setting मे से कम कर देते है जिसके कारण आपके फोन के स्पीकर मे से कम आवाज़ सुनाई देती है |
2. मोबाइल के स्पीकर की आवाज़ कम होने का सबसे बड़ा कारण यह है की मोबाइल के स्पीकर के ऊपर जो एक net mesh की covering होती है जिसके कारण धूल-मिट्टी मोबाइल के अंदर जाकर उस covering पर चिपक जाती है जिससे मोबाइल के स्पीकर से आवाज़ बाहर नही आ पाति या बहुत कम आती है | साधारण भाषा मे कहे तो net mesh की covering के ऊपर धूल-मिट्टी ओर moisture जम जाता है जिसके कारण आवाज़ कम आती है |
3. ओर कभी-कभी कुछ softwares के कारण भी स्पीकर की आवाज़ कम हो जाती है |
मोबाइल स्पीकर की आवाज़ कैसे बढ़ाए
मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने के कई सारे तरीके है | जिसमे से एक तरीका हम आप को बताएँगे जिससे आप अपने फोन की आवाज़ बढ़ा सकते है |
इसके लिए आपको एक एप डाउन्लोड करना होगा जिसका नाम volume booster goodev है | एसे डाउन्लोड करे ओर डाउन्लोड करने के बाद इसे ओपन कर ले ओर ओपन करने के बाद आपको अपने सामने स्क्रीन पर एक popup दिखेगा जीससे आप आवाज़ कम या ज्यादा कर सकते है जो की आप को एक slider के रूप मे मिलेगा |
जिससे आप के मोबाइल फोन के स्पीकर की आवाज 3-4 गुणा बड़ जाएगी |
नुकसान
एस एप मे आप को सिर्फ आवाज़ को बढ़ाने का ऑप्शन ही मिलेगा | एसमे कोई bass,tribble या equalizer का ऑप्शन नही मिलेगा | इस एप का इस्तेमाल करके अगर आप ज्यादा आवाज़ बढ़ा देते है तो आपका स्पीकर हमेसा के लिए फट सकता है | इसलिए इसकी वॉल्यूम कम ही रखे |
फायदा
यह एप किसी भी फोन मे चल सकता है | किसी भी फोन मे लाउड स्पीकर बन सकता है यह app ओर एसे फ्री मे डाउन्लोड भी कर सकते है |